Pakistan white ball team
PCB ने कर दिया ऐलान, मोहम्मद रिज़वान होंगे पाकिस्तान के नए ODI और T20I कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार, 27 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे टूर के लिए पाकिस्तानी की वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया। इसी के कुछ समय बाद उन्होंने पाकिस्तानी फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया। दरअसल, PCB ने पाकिस्तान के नए वॉइट बॉल कैप्टन के नाम का ऐलान कर दिया है जो कि कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) होने वाले हैं। गौरतलब है कि टीम का नया उपकप्तान (वनडे और टी20) सलमान अली आगा को बनाया गया है।
Pakistan Cricket ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया है जिसके जरिए उन्होंने पूरी दुनिया को ये जानकारी दी है कि अब मोहम्मद रिज़वान टीम के नए वनडे और टी20 कप्तान होंगे। पीसीबी चेयरमैन मोहम्मद नकवी ने भी इस पर बयान दिया। वो बोले, 'टीम के चयनकर्ताओं ने ये राय दी कि रिज़वान को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। यही राय नेशनल कप के मेंटॉर्स ने भी दी है। हमारी बात रिज़वान से भी हुई, जिसके बाद हमने ये फैसला किया कि कप्तानी के मामले में सभी को रिज़वान और सलमान का सपोर्ट करना चाहिए। तभी हमारी टीम कामयाबी हासिल करेगी।'
Related Cricket News on Pakistan white ball team
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18