Advertisement
Advertisement
Advertisement

PCB ने कर दिया ऐलान, मोहम्मद रिज़वान होंगे पाकिस्तान के नए ODI और T20I कप्तान

PCB ने ऐलान कर दिया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के नए वॉइट बॉल कैप्टन होंगे। सलमान अली आगा को नया उपकप्तान चुना गया है।

Advertisement
PCB ने कर दिया ऐलान, मोहम्मद रिज़वान होंगे पाकिस्तान के नए ODI और T20I कप्तान
PCB ने कर दिया ऐलान, मोहम्मद रिज़वान होंगे पाकिस्तान के नए ODI और T20I कप्तान (Mohammad Rizwan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 27, 2024 • 05:42 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार, 27 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे टूर के लिए पाकिस्तानी की वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया। इसी के कुछ समय बाद उन्होंने पाकिस्तानी फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया। दरअसल, PCB ने पाकिस्तान के नए वॉइट बॉल कैप्टन के नाम का ऐलान कर दिया है जो कि कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) होने वाले हैं। गौरतलब है कि टीम का नया उपकप्तान (वनडे और टी20) सलमान अली आगा को बनाया गया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 27, 2024 • 05:42 PM

Pakistan Cricket ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया है जिसके जरिए उन्होंने पूरी दुनिया को ये जानकारी दी है कि अब मोहम्मद रिज़वान टीम के नए वनडे और टी20 कप्तान होंगे। पीसीबी चेयरमैन मोहम्मद नकवी ने भी इस पर बयान दिया। वो बोले, 'टीम के चयनकर्ताओं ने ये राय दी कि रिज़वान को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। यही राय नेशनल कप के मेंटॉर्स ने भी दी है। हमारी बात रिज़वान से भी हुई, जिसके बाद हमने ये फैसला किया कि कप्तानी के मामले में सभी को रिज़वान और सलमान का सपोर्ट करना चाहिए। तभी हमारी टीम कामयाबी हासिल करेगी।'

Trending

गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने अब तक 74 वनडे, 102 टी20 और 35 टेस्ट मैच खेले हैं। इस विकेटकीपर बैटर के पास पाकिस्तानी टीम को इंटरनेशनल लेवल पर लीड करने का भी अनुभव है और इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग और घरेलू टूर्नामेंट में भी कप्तानी का अनुभव रखते हैं, यही वजह है पीसीबी ने उन्हें कप्तानी सौंपकर भरोसा जताया है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान कुछ बेहतर प्रदर्शन कर पाता है या नहीं।

गौरतलब है कि मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला दौरा करेगी। यहां वो तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगे। वनडे सीरीज का आगाज 4 नवंबर से होगा जिसका आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके तीन मुकाबले मुकाबले 14 नवंबर से 18 नवंबर तक होंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगा जहां रिज़वान वनडे सीरीज तो खेलेंगे, लेकिन टी20 सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है।वनडे सीरीज 24 अक्टूबर से शुरू होगी और 28 नवंबर को इसका आखिरी मैच खेला जाएगा। वहीं 1 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसका आखिरी मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा। जिम्बाब्वे में पाकिस्तान सभी मैच बुलावायो में ही खेलेगी। गौरतलब है कि जिम्बाब्वे में भी पाकिस्तान तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने वाली है।

Advertisement

Advertisement