Powell sixes against livingstone
Advertisement
VIDEO: पॉवेल ने लिविंगस्टोन को मारे 1 ओवर में 3 छक्के, फिर लिविंगस्टोन ने ऐसे लिया बदला
By
Shubham Yadav
June 20, 2024 • 11:17 AM View: 455
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के पहले मैच में बेशक वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में कैरेबियाई टीम के लिए कुछ पॉज़ीटिव्स भी रहे जिनमे सबसे बड़ा पॉजीटिव रहा कप्तान रोवमैन पॉवेल का फॉर्म, जिन्होंने इस मैच मैच में 5 छक्कों की मदद से 17 गेंदों में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए। अगर पॉवेल कुछ देर और पिच पर रुक जाते तो वेस्टइंडीज की टीम 200 के पार भी जा सकती थी लेकिन 15वें ओवर में वो आउट हो गए।
हालांकि, आउट होने से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में अपनी बल्लेबाज़ी से समां बांध दिया। पॉवेल ने 15वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को निशाना बनाते हुए तीन गगनचुंबी छक्के लगा दिए। इन तीन में से दो छक्के लेग-ब्रेक डिलीवरी पर सीधे साइट स्क्रीन की तरफ लगाए गए।
Advertisement
Related Cricket News on Powell sixes against livingstone
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement