VIDEO: पॉवेल ने लिविंगस्टोन को मारे 1 ओवर में 3 छक्के, फिर लिविंगस्टोन ने ऐसे लिया बदला
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच के दौरान रोवमैन पॉवेल ने लियाम लिविंगस्टोन को एक ओवर में 3 छक्के मारे। हालांकि, इसी ओवर में लिविंगस्टोन ने अपना बदला भी ले लिया।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के पहले मैच में बेशक वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में कैरेबियाई टीम के लिए कुछ पॉज़ीटिव्स भी रहे जिनमे सबसे बड़ा पॉजीटिव रहा कप्तान रोवमैन पॉवेल का फॉर्म, जिन्होंने इस मैच मैच में 5 छक्कों की मदद से 17 गेंदों में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए। अगर पॉवेल कुछ देर और पिच पर रुक जाते तो वेस्टइंडीज की टीम 200 के पार भी जा सकती थी लेकिन 15वें ओवर में वो आउट हो गए।
हालांकि, आउट होने से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में अपनी बल्लेबाज़ी से समां बांध दिया। पॉवेल ने 15वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को निशाना बनाते हुए तीन गगनचुंबी छक्के लगा दिए। इन तीन में से दो छक्के लेग-ब्रेक डिलीवरी पर सीधे साइट स्क्रीन की तरफ लगाए गए।
Trending
तीसरा छक्का 94.2 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली गेंद पर आया, जो ऑफ स्टंप के बाहर फुल और वाइड थी। रोवमैन पॉवेल ने अपना फ्रंट लेग क्लीयर किया और गेंद को लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के पार 93 मीटर दूर भेज दिया। इन तीन छक्कों के बाद पॉवेल ने चौथा छक्का भी लगाने की कोशिश की मगर वो गच्चा खा गए और लिविंगस्टोन को उनका विकेट मिल गया।
इस मैच की बात करें तो 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने अच्छी शुरुआत की। जोस बटलर और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। बटलर (25) के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा जिन्हें रोस्टन चेज़ ने आउट किया। इसके बाद आंद्रे रसेल ने नंबर तीन पर आए मोईन अली को भी आउट करके वेस्टइंडीज को मैच में वापिस लाने की कोशिश की मगर जॉनी बेयरस्टो ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर ऐसा नहीं होने दिया।
Also Read: Live Score
फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 47 गेंदों में 87 रनों की आतिशी पारी खेली। सॉल्ट ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 5 छक्के भी लगाए। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। सॉल्ट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज़ ने 1-1 विकेट लिया। इस हार के बाद वेस्टइंडीज के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतना जरूरी होगा।