Ranji trophy 2020
भारत में जल्द हो सकती है घरेलू क्रिकेट की वापसी, 20 दिसंबर से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और 11 जनवरी से रणजी ट्रॉफी : रिपोर्ट्स
COVID-19 महामारी के चलते भारत में अभी तक क्रिकेट की वापसी नहीं हो पाई है। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण बीसीसीआई को दक्षिण अफ्रीका का भारतीय दौरा रद्द करना पड़ा था।। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश में क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए अपना सिर खुजलाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि हाल ही में, दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने आगामी घरेलू सत्र को लेकर अपने राज्य संघों के विचार मांगे हैं।
बीसीसीआई ने राज्य संघों को लिखे पत्र में चार विकल्प दिए हैं, जिनमें से पहला केवल रणजी ट्रॉफी का आयोजन कराना है। दूसरे विकल्प के रूप में, बोर्ड चाहता है कि सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी करवाने की बात की गई है। तीसरे विकल्प में बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी दोनों के संयोजन का प्रस्ताव रखा है।
BCCI ने रणजी ट्रॉफी के लिए 67 दिन की विंडो का प्रस्ताव रखा है। विजय हजारे, वनडे टूर्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के संयोजन को चौथे विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। अगर बीसीसीआई द्वारा लिखे गए इस पत्र की मानें तो, बीसीसीआई ने 11-18 जनवरी से रणजी ट्रॉफी करवाने के लिए 67 दिनों की विंडो शामिल की है।