Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत में जल्द हो सकती है घरेलू क्रिकेट की वापसी, 20 दिसंबर से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और 11 जनवरी से रणजी ट्रॉफी : रिपोर्ट्स

COVID-19 महामारी के चलते भारत में अभी तक क्रिकेट की वापसी नहीं हो पाई है। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण बीसीसीआई को दक्षिण अफ्रीका का भारतीय दौरा रद्द करना पड़ा था।। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश में...

Advertisement
bcci schedule syed mushtaq ali trophy and ranji trophy from 20 december
bcci schedule syed mushtaq ali trophy and ranji trophy from 20 december (Image Credit: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 30, 2020 • 10:59 AM

COVID-19 महामारी के चलते भारत में अभी तक क्रिकेट की वापसी नहीं हो पाई है। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण बीसीसीआई को दक्षिण अफ्रीका का भारतीय दौरा रद्द करना पड़ा था।। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश में क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए अपना सिर खुजलाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि हाल ही में, दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने आगामी घरेलू सत्र को लेकर अपने राज्य संघों के विचार मांगे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 30, 2020 • 10:59 AM

बीसीसीआई ने राज्य संघों को लिखे पत्र में चार विकल्प दिए हैं, जिनमें से पहला केवल रणजी ट्रॉफी का आयोजन कराना है। दूसरे विकल्प के रूप में, बोर्ड चाहता है कि सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी करवाने की बात की गई है। तीसरे विकल्प में बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी दोनों के संयोजन का प्रस्ताव रखा है।
 
BCCI ने रणजी ट्रॉफी के लिए 67 दिन की विंडो का प्रस्ताव रखा है। विजय हजारे, वनडे टूर्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के संयोजन को चौथे विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। अगर बीसीसीआई द्वारा लिखे गए इस पत्र की मानें तो, बीसीसीआई ने 11-18 जनवरी से रणजी ट्रॉफी करवाने के लिए 67 दिनों की विंडो शामिल की है।

Trending

घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 20 दिसंबर से 10 जनवरी तक 22 दिनों के लिए आयोजित किया जा सकता है, यहां तक ​​कि विजय हजारे ट्रॉफी 11 जनवरी से 7 फरवरी के बीच 28 दिनों के लिए हो सकती है।

कोरोनाकाल में घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन कराना बीसीसीआई के लिए मुसीबतों का सबब बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड भारत में क्रिकेट की वापसी के लिए जी-जान से जुटा हुआ है।

बोर्ड 38 टीमों के साथ डोमेस्टिक क्रिकेट के आयोजनों के लिए छह बायो-बबल हब बनाएगा। इन 38 टीमों को 5 इलीट ग्रुप और 1 प्लेट समूह में विभाजित किया जाएगा। अगर बीसीसीआई के पत्र की मानें, तो इलीट ग्रुप में 6 टीमें शामिल होंगी, जबकि प्लेट समूह में 8 टीमें होंगी।

Advertisement

Advertisement