Rishi sunak
WATCH: 'एक सेर तो दूसरा निकला सवा सेर', नाटो समिट में AUS-ENG के PM एशेज को लेकर हुए आमने-सामने
इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज का बुखार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है और यहां से इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए आखिरी दोनों टेस्ट मैच जीतने जरूरी होंगे। दोनों देशों के बीच खेली जा रही इस सीरीज से दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी अछूते नहीं रहे हैं और अब इसी का एक उदाहरण लिथुआनिया में नाटो शिखर सम्मेलन के मौके पर देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जब लिथुआनिया में नाटो शिखर सम्मेलन के मौके पर मिले तो दोनों के बीच एशेज को लेकर एक मज़ेदार ज़ंग देखने को मिली। सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज़ ने सुनक को एक कागज़ का टुकड़ा दिया, जिस पर एशेज की स्कोरलाइन '2 -1' लिखी हुई थी।