Advertisement

WATCH: 'एक सेर तो दूसरा निकला सवा सेर', नाटो समिट में AUS-ENG के PM एशेज को लेकर हुए आमने-सामने

एशेज सीरीज का बुखार हर क्रिकेट फैन के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही इस सीरीज से दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी अछूते नहीं रहे हैं।

Advertisement
WATCH: 'एक सेर तो दूसरा निकला सवा सेर', नाटो समिट में AUS-ENG के PM एशेज को लेकर हुए आमने-सामने
WATCH: 'एक सेर तो दूसरा निकला सवा सेर', नाटो समिट में AUS-ENG के PM एशेज को लेकर हुए आमने-सामने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 12, 2023 • 09:55 AM

इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज का बुखार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है और यहां से इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए आखिरी दोनों टेस्ट मैच जीतने जरूरी होंगे। दोनों देशों के बीच खेली जा रही इस सीरीज से दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी अछूते नहीं रहे हैं और अब इसी का एक उदाहरण लिथुआनिया में नाटो शिखर सम्मेलन के मौके पर देखने को मिला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 12, 2023 • 09:55 AM

ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जब लिथुआनिया में नाटो शिखर सम्मेलन के मौके पर मिले तो दोनों के बीच एशेज को लेकर एक मज़ेदार ज़ंग देखने को मिली। सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज़ ने सुनक को एक कागज़ का टुकड़ा दिया, जिस पर एशेज की स्कोरलाइन '2 -1' लिखी हुई थी।

Trending

हालांकि, इसके बाद सुनक ने भी मंच पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को करारा जवाब देते हुए लीड्स में जीत का जश्न मनाते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों मार्क वुड्स और क्रिस वोक्स की एक तस्वीर दिखा दी। हार ना मानते हुए, अल्बानीज़ ने दूसरे टेस्ट में बेयरस्टो के रन आउट होने की एक तस्वीर सुनक को दिखा दी। हालांकि, इसके बाद यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसने वहां मौजूद लोगों को हंसने पर मज़बूर कर दिया और एक तरह से उन्होंने बाज़ी मार ली।

Also Read: Live Scorecard

सुनक ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को जवाब देते हुए कहा, “मुझे खेद है कि मैं अपना सैंडपेपर अपने साथ नहीं लाया।” सुनक का ये जवाब हर किसी को हंसने पर मज़बूर कर गया। दरअसल, यूके के प्रधानमंत्री का इशारा 2018 में हुए बॉल-टेम्परिंग घोटाले पर था जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी दोषी पाए गए थे। इन दोनों के बीच हुई इस मज़ेदार बातचीत का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

Advertisement