Sa vs ind 4th t20
WATCH: फूट-फूटकर रोने लगी Fan Girl... संजू सैमसन के छक्के से मुंह पर लगी थी भयंकर चोट
Sanju Samson Six: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20) के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला बीते शुक्रवार, 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 135 रनों से महाजीत हासिल की। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने नाबाद 109 रनों की शानदार पारी खेली और 9 गज़ब के छक्के ठोके। इसी बीच संजू के बैट से एक ऐसा घातक छक्का भी निकला जिससे स्टैंड में बैठी एक फैन गर्ल बुरी तरह चोटिल हो गई।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर ट्रिस्टन स्टब्स कर रहे थे। ऐसे में संजू सैमसन ने उन्हें टारगेट करके ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का फैसला किया। संजू ने यहां स्टब्स की पहली दो बॉल पर लगातार दो छक्के मारे। इसी बीच उनके बैट से निकला दूसरा छक्का इतना तेजी से बाउंड्री की तरफ गया कि स्टेडियम में बैठी एक फैन गर्ल बुरी तरह इंजर्ड हो गई। उनके गाल पर बॉल जोर से टकराई थी।
Related Cricket News on Sa vs ind 4th t20
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago