Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: फूट-फूटकर रोने लगी Fan Girl... संजू सैमसन के छक्के से मुंह पर लगी थी भयंकर चोट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वांडरर्स स्टेडियम में चौथा टी20 मैच खेला गया था जहां संजू सैमसन के बैट से एक ऐसा घातक छक्का निकला कि एक फैन गर्ल बुरी तरह चोटिल हो गई।

Advertisement
WATCH: फूट-फूटकर रोने लगी Fan Girl... संजू सैमसन के छक्के से मुंह पर लगी थी भयंकर चोट
WATCH: फूट-फूटकर रोने लगी Fan Girl... संजू सैमसन के छक्के से मुंह पर लगी थी भयंकर चोट (Sanju Samson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 16, 2024 • 11:31 AM

Sanju Samson Six: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20) के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला बीते शुक्रवार, 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 135 रनों से महाजीत हासिल की। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने नाबाद 109 रनों की शानदार पारी खेली और 9 गज़ब के छक्के ठोके। इसी बीच संजू के बैट से एक ऐसा घातक छक्का भी निकला जिससे स्टैंड में बैठी एक फैन गर्ल बुरी तरह चोटिल हो गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 16, 2024 • 11:31 AM

दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर ट्रिस्टन स्टब्स कर रहे थे। ऐसे में संजू सैमसन ने उन्हें टारगेट करके ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का फैसला किया। संजू ने यहां स्टब्स की पहली दो बॉल पर लगातार दो छक्के मारे। इसी बीच उनके बैट से निकला दूसरा छक्का इतना तेजी से बाउंड्री की तरफ गया कि स्टेडियम में बैठी एक फैन गर्ल बुरी तरह इंजर्ड हो गई। उनके गाल पर बॉल जोर से टकराई थी।

Trending

आपको बता दें कि इस घटना के दौरान जहां एक तरफ बॉल की रफ्तार काफी तेज थी, वहीं दूसरी तरफ फैन गर्ल का ध्यान भी बॉल की तरफ बिल्कुल भी नहीं था। ये भी एक बड़ी वज़ह है जिसके कारण फैन गर्ल को चोट लगी। ये एक दर्दनाक हादसा था और फैन गर्ल दर्द से कराहती हुई रोती भी नज़र आई। यही वज़ह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले की तो यहां चौथे मैच में टीम इंडिया ने बैटिंग चुनते हुए 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 283 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इस मैच में संजू सैमसन (56 बॉल पर 109 रन) और तिलक वर्मा (47 बॉल पर 120 रन) ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और सिर्फ 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे भारत ने ये मुकाबला 135 रनों से जीता और सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली।

Advertisement

Advertisement