Sanju Samson Six: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20) के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला बीते शुक्रवार, 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 135 रनों से महाजीत हासिल की। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने नाबाद 109 रनों की शानदार पारी खेली और 9 गज़ब के छक्के ठोके। इसी बीच संजू के बैट से एक ऐसा घातक छक्का भी निकला जिससे स्टैंड में बैठी एक फैन गर्ल बुरी तरह चोटिल हो गई।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर ट्रिस्टन स्टब्स कर रहे थे। ऐसे में संजू सैमसन ने उन्हें टारगेट करके ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का फैसला किया। संजू ने यहां स्टब्स की पहली दो बॉल पर लगातार दो छक्के मारे। इसी बीच उनके बैट से निकला दूसरा छक्का इतना तेजी से बाउंड्री की तरफ गया कि स्टेडियम में बैठी एक फैन गर्ल बुरी तरह इंजर्ड हो गई। उनके गाल पर बॉल जोर से टकराई थी।
आपको बता दें कि इस घटना के दौरान जहां एक तरफ बॉल की रफ्तार काफी तेज थी, वहीं दूसरी तरफ फैन गर्ल का ध्यान भी बॉल की तरफ बिल्कुल भी नहीं था। ये भी एक बड़ी वज़ह है जिसके कारण फैन गर्ल को चोट लगी। ये एक दर्दनाक हादसा था और फैन गर्ल दर्द से कराहती हुई रोती भी नज़र आई। यही वज़ह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Wishing a quick recovery for the injured fan!
— JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024
Keep watching the 4th #SAvIND T20I LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex #JioCinemaSports pic.twitter.com/KMtBnOa1Hj