Shiran fernando
India vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 से पहले श्रीलंका को डबल झटका, ये दो गेंदबाज हुए बाहर
India vs Sri Lanka: भारत श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम के खिलाफ 62 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी, जिस वज़ह से श्रीलंकाई टीम काफी मुश्किलों में है। लेकिन अब दूसरे मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को डबल झटका लग चुका है और उनकी टीम के दो खिलाड़ी चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
इस सीरीज में मेजबान और मेहमान दोनों ही टीमों को चोट के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच से पहले अब श्रीलंकाई टीम के मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षना हैम्सट्रिंग इंजरी के शिकार होकर पूरी सीरीज के बाहर हो चुके हैं। वहीं उनके अलावा तेज गेंदबाज़ शिरन फर्नांडो भी ग्लूट इंजरी के कारण अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब हैं कि श्रीलंकाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वनिंन्दु हसरंगा की कोविड रिपोर्ट अभी भी नेगेटिव नहीं आई है, जिस वज़ह से उन्हें भी सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। बात करें अगर भारतीय खेमे की तो सीरीज शुरू होने से पहले दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव को भी चोट के कारण सीरीज से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। वहीं पहले मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने भी चोट के कारण मैच मिस किया था।