Shreyas iyer family
WATCH: IPL Final से पहले श्रेयस अय्यर की फैमिली भी आई सामने, बोले- 'अब बस जीतना है'
आईपीएल 2025 के ऐतिहासिक फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दोनों ही अपने पहले खिताब की तलाश में हैं और किसी एक टीम के लिए ये तलाश मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खत्म हो जाएगी। दोनों टीमों के फैंस इस फाइनल से पहले दुआएं भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के परिवार ने टीम के लिए फाइनल से पहले खास संदेश भेजा। पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें अय्यर की मां और बहन ने पंजाबी गौरव और सकारात्मकता से भरी हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं। वीडियो की शुरुआत एक उत्साही पंजाबी वाक्यांश "चड़दी कला" से हुई, जिसका मतलब है उच्च मनोबल बनाए रखना, जिसके बाद श्रेयस की बहन ने कहा, "पहले दिन से ही हमारा समर्थन करने के लिए सभी पंजाब फैंस का धन्यवाद। हम बहुत-बहुत आभारी हैं। टीम को कल के लिए शुभकामनाएं।"