WATCH: IPL Final से पहले श्रेयस अय्यर की फैमिली भी आई सामने, बोले- 'अब बस जीतना है'
आरसीबी के खिलाफ आईपीएल फाइनल से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की फैमिली सामने आई और उन्होंने भी पंजाब की टीम को फाइनल से पहले जीतने की शुभकामनाएं दी।

WATCH: IPL Final से पहले श्रेयस अय्यर की फैमिली भी आई सामने, बोले- 'अब बस जीतना है' (Image Source: Google)
आईपीएल 2025 के ऐतिहासिक फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दोनों ही अपने पहले खिताब की तलाश में हैं और किसी एक टीम के लिए ये तलाश मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खत्म हो जाएगी। दोनों टीमों के फैंस इस फाइनल से पहले दुआएं भी कर रहे हैं।
श्रेयस की मां ने वीडियो के अंत में कहा, "और हम आप में से हर एक पर अविश्वसनीय रूप से गर्व करते हैं। कल हमारा दिन है। बस वहां जाओ और कप उठाओ और हम कल के लिए बहुत उत्साहित हैं। बस जीतना है।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि आरसीबी अपना चौथा आईपीएल फाइनल खेल रही है। वहीं, ये पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ी वापसी है, जो 2014 के बाद से अपना पहला फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन टीम की शानदार कप्तानी की है और वो बल्ले से भी शानदार रहे हैं।उन्होंने इस सीजन में खेले गए 16 मैचों में 175.80 की स्ट्राइक रेट और 54.82 की औसत से 603 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। उनके इस प्रदर्शन के चलते ही पंजाब किंग्स ने 19 अंकों के साथ लीग चरण को शीर्ष पर समाप्त किया।#RCBvPBKS #PunjabKings #IPL2025 #BasJeetnaHai pic.twitter.com/Lpu4PIukIt
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 2, 2025
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi