Siraj sixes bishnoi
WATCH: मोहम्मद सिराज ने दिखाया बड़े-बड़ों को आईना, बिश्नोई को लगाए बैक टू बैक छक्के
अपनी धारदार गेंदबाज़ी के लिए मशहूर मोहम्मद सिराज आईपीएल 2024 में गेंद के साथ तो कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 15वें मैच में, उन्होंने बल्ले से अपना जलवा जरूर दिखाया। आरसीबी को इस मैच में बेशक हार का सामना करना पड़ा लेकिन सिराज ने आखिरी पलों में रवि बिश्नोई के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाए और बाकी बल्लेबाज़ों को बताया कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जा सकती थी।
सिराज के ये छक्के देखकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस को थोड़ा खुश होने का मौका भी मिल गया। सिराज ने पहला छक्का 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाया जब बिश्नोई ने ऑफ पर एक गेंद फेंकी और सिराज ने स्वैग के साथ इसे लॉन्ग ऑफ के पार पहुंचा दिया। अगली गेंद पर भी बिश्नोई ने कुछ ऐसी ही गेंद डाली और सिराज ने इस गेंद पर भी एक बड़ा छक्का लगा दिया। सिराज के छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।