WATCH: मोहम्मद सिराज ने दिखाया बड़े-बड़ों को आईना, बिश्नोई को लगाए बैक टू बैक छक्के
आईपीएल 2024 के 15वें मैच में बेशक आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच के आखिरी पलों में मोहम्मद सिराज ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अपनी धारदार गेंदबाज़ी के लिए मशहूर मोहम्मद सिराज आईपीएल 2024 में गेंद के साथ तो कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 15वें मैच में, उन्होंने बल्ले से अपना जलवा जरूर दिखाया। आरसीबी को इस मैच में बेशक हार का सामना करना पड़ा लेकिन सिराज ने आखिरी पलों में रवि बिश्नोई के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाए और बाकी बल्लेबाज़ों को बताया कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जा सकती थी।
सिराज के ये छक्के देखकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस को थोड़ा खुश होने का मौका भी मिल गया। सिराज ने पहला छक्का 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाया जब बिश्नोई ने ऑफ पर एक गेंद फेंकी और सिराज ने स्वैग के साथ इसे लॉन्ग ऑफ के पार पहुंचा दिया। अगली गेंद पर भी बिश्नोई ने कुछ ऐसी ही गेंद डाली और सिराज ने इस गेंद पर भी एक बड़ा छक्का लगा दिया। सिराज के छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
— Sitaraman (@Sitaraman112971) April 2, 2024
हालांकि, आरसीबी के लिए ये खुशी कुछ ही पलों की थी क्योंकि आखिरी ओवर में सिराज आउट हो गए और आरसीबी की टीम 153 रन पर ढेर हो गई। इस तरह आरसीबी को उनके चौथे मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अब फाफ डु प्लेसिस की टीम अपने चार में से तीन मैच हार गई है और मौजूदा अंक तालिका में वो 9वें स्थान खिसक गए हैं। अंक तालिका में केवल मुंबई इंडियंस उनके पीछे है।
— Sitaraman (@Sitaraman112971) April 2, 2024
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 81(56) रन क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़े। ये आईपीएल में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। निकोलस पूरन ने नाबाद 40(21) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौके और 5 छक्के लगाए।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। महिपाल लोमरोर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 13 गेंद 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार ने 21 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। विराट कोहली ने 16 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। LSG की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मयंक यादव ने अपने नाम किये। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले। मणिमारन सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने चटकाया।