Sjh vs gul
SJH vs GUL, ILT20 Dream 11 Prediction: शिमरोन हेटमायर या मार्कस स्टोइनिस, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team
Sharjah Warriors vs Gulf Giants, ILT20 Dream 11 Team
ILT20 लीग का 30वां मुकाबला शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) और गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक गल्फ जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह टीम अब तक 9 में से 6 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। शारजाह वारियर्स बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। यह टीम अब तक 9 में से सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई है। इस मैच में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पर दांव खेला जा सकता है।