Sharjah Warriors vs Gulf Giants, ILT20 Dream 11 Team
ILT20 लीग का 30वां मुकाबला शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) और गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक गल्फ जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह टीम अब तक 9 में से 6 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। शारजाह वारियर्स बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। यह टीम अब तक 9 में से सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई है। इस मैच में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पर दांव खेला जा सकता है।
शिमरोन हेटमायर ने टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में 49 की औसत से कुल 196 रन बनाए हैं। इस दौरान हेटमायर का स्ट्राइक रेट 175 का रहा है। पिछले मैच में हेटमायर ने 35 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रन ठोके थे। टॉम कोहलर-कैडमोर या जेम्स विंस को उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। कैडमोर ने टूर्नामेंट में अब तक एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर कुल 291 रन बनाए हैं। पिछले मैच में उन्होंने 46 रन ठोके थे। विंस ने 7 मैचों में अब तक 49 की औसत से कुल 294 रन जड़े हैं।
