Advertisement
Advertisement

Sl vs aus

Under 19 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंडिया को 79 रन से हराते हुए चौथी बार जीता खिताब
Image Source: Google

Under 19 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंडिया को 79 रन से हराते हुए चौथी बार जीता खिताब

By Nitesh Pratap February 11, 2024 • 21:05 PM View: 382

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया को 79 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद चौथी बार वर्ल्ड कप जीता है। विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले गए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में दो बार इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ और दोनों ही बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इंडिया ने अभी तक  2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में  में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। 

वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 253 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55(64) रन हरजस सिंह के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान ह्यू वीबगेन ने 66 गेंद में 5 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। ओलिवर पीक ने 43 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। हैरी डिक्सन ने 56 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। डिक्सन और कप्तान वीबगेन ने दूसरे विकेट के लिए 78 (109) रन की साझेदारी निभाई। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट राज लिम्बानी के खाते में गए। नमन तिवारी 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट सौम्य पांडे और मुशीर खान के खाते में गया। 

Related Cricket News on Sl vs aus