Spin freindly pitch
इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट हराने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया अजीबोगरीब तरीका, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट और पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट मैच स्पिनरों की मदद से जीता था। इस वजह से पाकिस्तान तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्पिन के अनुकूल पिच तैयार करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस वजह से वो पंखों का इस्तेमाल भी कर रहा है।
आपको बता दे कि मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर साजिद खान और नोमान अली ने कहर बरपाया और इंग्लैंड के सभी 20 विकेट अपने नाम किये। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने मैच में 11 विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 9 विकेट अपने खाते में जोड़े। इन दोनों स्पिन गेंदबाजों की मदद से ही पाकिस्तान तीन साल से अधिक के अंतराल के बाद घरेलू धरती पर टेस्ट जीत हासिल कर पाया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान को उसके ही घर पर बांग्लादेश के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था।