T20i captaincy
पूर्व फील्डिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों हार्दिक की जगह सूर्या बने T20I के कप्तान
कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 इंटरनेशनल का कप्तान बना दिया था। वहीं उनकी कप्तानी में भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से जीत ली थी। वहीं भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने खुलासा किया कि सूर्यकुमार को टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक की जगह भारतीय टीम की कमान क्यों सौंपी गई।
श्रीधर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि इसका कारण चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने मीडिया में ही बताया था। बात यह है कि सूर्या वह व्यक्ति है जो भारत के हर मैच में मैदान पर रहेंगे और वर्कलोड की निगरानी के बारे में चिंतित नहीं होंगे, जिसने कप्तानी के मामले में पलड़ा उसके पक्ष में झुका दिया है। रोहित और हार्दिक के उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने कुछ मैचों में भारत की कप्तानी की थी, जिससे बीसीसीआई को विश्वास हुआ कि वह बेहतरीन काम कर सकते हैं।