Tom rogers
कूपर कोनोली का गगनचुंबी शॉट स्टेडियम की छत से जा टकराया, अंपायरों ने क्यों दे दी डेड बॉल, देखें Video
बिग बैश लीग 2024-25 के 10वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज कूपर कोनोली (Cooper Connolly) ने मेलबर्न रेनेगेड्स के केन रिचर्डसन (Kane Richardson) की गेंद को मार्वल स्टेडियम की छत पर दे मारा। हालांकि बल्लेबाज को निराषा हाथ लगी क्योंकि अंपायर ने इसे डेड बॉल घोषित कर दिया। इस मैच को मेलबर्न ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया।
पारी का 10वां ओवर करने आये रेनेगेड्स के तेज गेंदबाज रिचर्डसन की पांचवी गेंद पर स्कॉर्चर्स के कूपर कोनोली ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और सीधे ऊपर जाकर स्टेडियम की छत से जा टकराई। गेंदबाज केन रिचर्डसन ने एक हाथ से कैच पकड़ने का प्रयास किया। नियमों के मुताबिक, अगर कोई फील्डर गेंद को छत से टकराने के बाद एक हाथ से पकड़ लेता है तो बल्लेबाज आउट हो जाएगा। कूपर इस मैच में 50 गेंद में एक चौके और 6 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए।