बॉलर ने बैटर को हेलमेट पर मारा सनसनाता बॉल, फिर गुस्से में Finn Allen ने जड़ दिया चौका और छक्का; देखें VIDEO
BBL टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है जहां फिन एलन और टॉम रोजर्स के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली।
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League 2024-25) खेली जा रही है जहां मंगलवार, 7 जनवरी को टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले ही ओवर में एक मिनी बैटल देखने को मिली जहां बॉलर ने पहले बैटर के हेलमेट पर एक सनसनाता बॉल मारा और फिर बल्लेबाज़ ने चौके-छक्के लगाकर अपना दम दिखा दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी पर्थ स्कॉर्चर्स की इनिंग के शुरुआती ओवर में घटी। मैदान पर फिन एलन और आरोन हार्डी की जोड़ी मौजूद थी, वहीं दूसरी तरफ से मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए ये ओवर टॉम रोजर्स करने आए थे। रोजर्स ने पहली दो बॉल पर 4 रन लुटा दिये थे जिसके बाद उन्होंने फिन एलन को एक खतरनाक शॉर्ट बॉल डाला।
Trending
ये एक भयंकर बॉल था जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से बल्लेबाज़ की तरफ गया और फिर सीधा उनके हेलमेट से टकराया। यहां फिन एलन थोड़ा हिल गए, हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने गेंदबाज़ को भी हिला दिया। दरअसल, हुआ ये कि हेलमेट पर बॉल खाने के बाद फिन एलन गुस्से से भर गए और उन्होंने अगली बॉल पर पहले आगे बढ़कर चौका मारा और फिर रोजर्स की अगली बॉल पर खड़े-खड़े से ही पुल शॉट खेलते हुए मिडल विकेट की तऱफ छक्का जड़ दिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
What a response from Finn Allen after getting hit in the grill!#BBL14 pic.twitter.com/MIQCqRMD43
— KFC Big Bash League (@BBL) January 7, 2025
ऐसी है दोनों टीमें:
पर्थ स्कॉर्चर्स (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, मैथ्यू केली, झे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लांस मॉरिस।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मेलबर्न रेनेगेड्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मार्कस हैरिस, टिम सीफर्ट (डब्ल्यू), जैकब बेथेल, जोनाथन वेल्स, लॉरी इवांस, विल सदरलैंड (कप्तान), थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, एडम ज़म्पा, गुरिंदर संधू, केन रिचर्डसन।