Varun aaron retirement
34 साल के घातक गेंदबाज़ ने किया संन्यास का ऐलान, साल 2015 में खेला था भारत के लिए आखिरी टेस्ट
Varun Aaron Retirement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ वरुण आरोन (Varun Aaron) ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 34 वर्षीय आरोन लंबे समय से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपनी जगह नहीं बनाए पा रहे थे और अब मौजूदा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के बीच उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है।
वरुण आरोन ने अपने रिटायरमेंट के फैसले पर बात करते हुए दिल खोला और ये कहा कि अब उनका शरीर रेड बॉल क्रिकेट में तेज गेंदबाज़ी करने की मांग पूरी नहीं कर पा रहा है जिस वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। वह बोले, 'मैं 2008 से रेड-बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं। तेज गेंदबाजी की वजह से मुझे काफी चोटें लगीं। अब मेरा शरीर रेड-बॉल क्रिकेट में तेज गेंदबाजी की मांग को पूरा नहीं कर सकता, इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया है।'