Wpl player auction
डब्ल्यूपीएल नीलामी : कई भारतीय खिलाड़ियों को नीलामी के पहले दौर में टीमों ने खरीदा
मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में सोमवार को पहले दौर में कई कैप्ड और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा है। टीमों को अब त्वरित नीलामी के अगले दौर के लिए अधिकतम सात खिलाड़ियों को चुनना होगा।
निचले क्रम की पावर-हिटर किरण नवगिरे को नीलामी सबसे ज्यादा पसंद किया गया। यूपी वारियर्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया। शीर्ष क्रम की बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना को गुजरात जायंट्स ने 30 लाख रुपये में अनुंबधित किया।
Related Cricket News on Wpl player auction
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 1 week ago