आईपीएल 2017 में खेलना सपने के सच होने जैसा है- चिराग सूरी ()
आईपीएल 2017 का आगाज 5 अप्रैल से होने वाला है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स टी- 20 के इस बड़े टूर्नामेंट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले आईपीएल के 10वें सीजन के लिए 20 फरवरी को बेंगलुरु में 351 खिलाड़ियों की नीलामी की गई।
जहां बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी को भारी- भरकम रकम मिली तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिसे आईपीएल 2017 में बड़ा अवसर मिलने वाला है।
उनमें से ही एक हैं यूएई क्रिकेट में विराट कोहली के नाम से मशहूर भारतीय मूल के खिलाड़ी चिराग सूरी। चिराग सूरी को गुजरात लायंस की टीम ने 10 लाख रूपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। चिराग सूरी यूएई क्रिकेट के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा।






