5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आपको याद हो अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी- 20 में टॉस होने के बाद भी मैच काफी देरी से शुरु हुई थी. जिसके बाद मैच में बारिश हुई और मैच को रद्द करना पड़ा। धोनी के बारे में अहम खुलासा: क्या खत्म हो रहा है धोनी का मैच "फिनिशिंग टच"
ऐसे में धोनी एंड कपंनी अमेरिका से वापिस आने के बाद कप्तान धोनी ने दूसरे टी- 20 में हुए इस तरह की देरी क लिए बीसीसीआई से इसकी शिकायत की है। धोनी ने प्रोडक्शन हाऊस के द्वारा किया गया ये बड़ी गलती थी जिसके कारण मैच को टेक्निकल दिक्कत के कारण मैच को देरी से शुरु करना पड़ा था। BREAKING: धोनी पर लगा था अपराधिक मामला, सर्वोच्च न्यायालय ने धोनी के बारे में लिया ये बड़ा फैसला
मीडिया में आई खबर के अनुसार धोनी ने मैच को जल्द शुरु करने के लिए कहा था लेकिन प्रोडक्शन हाऊस ने समय की मांग धोनी से लगातार करता रहा जिसके कारण बाद में भारत को इसका खामियाजा भूगतना पड़ा और मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। झटका: इस मामले में एक बार फिर जो रूट ने किंग कोहली को पछाड़ा