केन विलियमसन के लिए अश्विन बन गए हैं "काल", गच्चा देकर इस तरह करते हैं आउट
12 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर अश्विन को आउट कर सीरीज में चौथी बार पवेलियन भेजा। #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा.. ऐसा
12 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर अश्विन को आउट कर सीरीज में चौथी बार पवेलियन भेजा।
#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
ऐसा करते ही अश्विन भारत के ऐसे दूसरे गेंदबाज हो गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार केन विलियमसन को आउट करने में सफल रहे हैं।
Trending
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
अश्विन ने केन को टेस्ट करियर में अबतक 5 बार पवेलियन का रूख दिखाया है। ऐसा इससे पहले भारत के प्रज्ञान ओझा ने किया। ओज्ञा के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में कुल 5 बार विलियमसन को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है।
न्यूजीलैंड को हराते ही कोहली ने तोड़ा गावस्कर और पटौदी के इस गजब के रिकॉर्ड को
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में 135 रन ही बना सके। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में 1 अर्धशतक 75 रन बनाए लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को जितनी विलियमसन से उम्मीद थी उतनी केन सफल नहीं हो सके।
BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड
क्रिकेट पंडितों का मानना है कि विलियमसन के फ्लॉप होने से न्यूजीलैंड की टीम की हालत ऐसी हुई है।
OMG: कोहली ने किया ये कमाल, ऐसा करते ही बने भारत के सबसे महान कप्तान
मैच के बाद विलियमसन ने कहा कि भारत की टीम ने कमाल का खेल दिखाया। दुर्भाग्य से हमारी टीम अपना 100 फीसदी नहीं दे पाई। अश्विन के बारे में विलियमसन ने कहा कि अश्विन ने जिस तरह से कंडीसन के मुताबिक गेंदबाजी की है वो शानदार है। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया है जो कमाल की बात है।