19 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार जीत दिलाई। इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में यासिर शाह नंबर वन पर पहुंच गए। यासिर शाह ने ऐसा करते ही भारत के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन के लिए खतरे की घंटी बज गई है।
इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन नंबर 2 पर हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अश्विन को टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचना होगा तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरे सीरीज में अधिक से अधिक विकेट चटकाने होगें। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी">भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी
पाकिस्तान के यासिर शाह ने जिस तरह की गेंदबाजी लॉर्ड्स की मैदान पर की है उससे सभी क्रिकेट दिग्गजों को भरोसा है कि शाह आने वाले कई दिनों तक नंबर वन पर बने रहेगें। यासिर शाह को अभी 3 टेस्ट मैच और खेलने हैं तो वहीं अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 21 जुलाई से करेंगे।