27 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तमिलनाडु टी- 20 क्रिकेट के दूसरे मैच में बी थिरूवल्लूर टीम के बल्लेबाज बाबा अपराजित ने कराईकुड़ी कालाई टीम के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 63 गेंद पर 118 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बाबा अपराजित की पारी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने यह पारी उस समय खेली जब उनकी टीम को इसकी जरूरत थी। भारतीय टीम से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी">झटका: पहले टी- 20 से भारतीय टीम से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी
टीएनपीएल 2016 के मैच में वीबी थिरूवल्लूर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए कराईकुड़ी कालाई की टीम ने 20 ओवर में 165 रन बनाए थे ऐसे में वीबी थिरूवल्लूर टीम को मैच जीतने के लिए 166 रन बनानें थे। इन भारतीय क्रिकेटर्स का कई हसीनाओं के साथ रह चुका है अफेयर
लेकिन वीबी थिरूवल्लूर की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पारी की शरुआत खराब रही ऐसे में बाबा अपराजित ने अपने टीम के लिए मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 के लिए भारत की टीम में हुआ चौंकाने वाला फैसला