Advertisement

OMG: धोनी के इस साथी खिलाड़ी ने रचा टी- 20 का नया इतिहास

27 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तमिलनाडु टी- 20 क्रिकेट के दूसरे मैच में बी थिरूवल्लूर टीम के बल्लेबाज बाबा अपराजित ने कराईकुड़ी कालाई टीम के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 63 गेंद पर 118 रन की पारी खेलकर अपनी

Advertisement
OMG: धोनी के इस साथी खिलाड़ी रचा टी- 20 का नया इतिहास
OMG: धोनी के इस साथी खिलाड़ी रचा टी- 20 का नया इतिहास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 27, 2016 • 12:14 AM

27 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तमिलनाडु टी- 20 क्रिकेट के दूसरे मैच में बी थिरूवल्लूर टीम के बल्लेबाज बाबा अपराजित ने कराईकुड़ी कालाई टीम के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 63 गेंद पर 118 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बाबा अपराजित की पारी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने यह पारी उस समय खेली जब उनकी टीम को इसकी जरूरत थी। भारतीय टीम से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी">झटका: पहले टी- 20 से भारतीय टीम से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 27, 2016 • 12:14 AM

टीएनपीएल 2016 के मैच में  वीबी थिरूवल्लूर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए कराईकुड़ी कालाई की टीम ने 20 ओवर में 165 रन बनाए थे ऐसे में वीबी थिरूवल्लूर टीम को मैच जीतने के लिए 166 रन बनानें थे। इन भारतीय क्रिकेटर्स का कई हसीनाओं के साथ रह चुका है अफेयर

Trending

लेकिन वीबी थिरूवल्लूर की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पारी की शरुआत खराब रही ऐसे में बाबा अपराजित ने अपने टीम के लिए मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 के लिए भारत की टीम में हुआ चौंकाने वाला फैसला

इस मैच में बाबा अपराजित ने केवल 34 गेंद पर 50 रन जमा डाले थे। अपनी शतकीय पारी के दौरान अपराजित ने 6 छक्के और 12 चौके जड़े थे।  आपको बता दें कि तमिलनाडु क्रिकेट लीग में यह पहला शतक जमाया गया है। तमिलनाडु क्रिकेट लीग में छाया इन सितारों का जादू- देखें फोटो

गौरतलब है कि बाबा अपराजित आईपीएल 2016 में धोनी की टीम पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से खेलते हैं। वैसे आईपीएल में अपराजित चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे थे।  अपराजित ने अबतक टी- 20 में 19 मैच खेलते हुए 381 रन जमाए हैं। बाबा अपराजित वैसे अंडर - 19 वर्ल्ड कर 2012 में भी खेले थे और भारत को विजेता बनानें में खास भूमिका निभाई थी। दिल थामकर इंतजार किजिए: धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड

अपराजित ने टीएनपीएल में गजब की बल्लेबाजी कर अपने नाम से क्रिकेट प्रेमियों को अपना परिचय दे दिया है और हो सकता है आने वाले समय में बाबा अपराजित भारतीय टीम में भी जगह बनानें में सफल हो जाए।

Advertisement

TAGS
Advertisement