टीन का घर में रहता है ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, प्रधानमंत्री ने गिफ्ट किया नया घर
4 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ढाका टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मिली एतेहासिक जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन को बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख़ हसीना ने एक खास तोहफा दिया है। 19 वर्षीय मेहदी
4 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ढाका टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मिली एतेहासिक जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन को बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख़ हसीना ने एक खास तोहफा दिया है। 19 वर्षीय मेहदी को इंग्लिश टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री ने इनाम देते हुए एक नया घर बनवाने का आदेश दिया है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
प्रधानमंत्री शेख हसानी ने ने खुलना के डिप्टी कमिश्नर को आदेश दिया है कि अच्छी ज़मीन ढूंडकर जल्द से जल्द उस पर मेहदी हसन के लिए एक शानदार घर बनाया जाए। उन्होंने यह फैसला तब लिया जब बांग्लादेशी मीडिया में दिखाया गया की कैसे गरीबी के हालातों में भी अंडर 15,17 और 19 टीम की कप्तानी की।
Trending
सचिन तेंदुलकर की नजर में इस गेंदबाज से डर लगेगा कोहली को
मेहदी के पिता जलाल हुसैन पेशे से एक कार ड्राईवर हैं और उनका पूरा परिवार फिलहाल देश के तीसरे सबसे बड़े शहर खुलना के खलिश्पुर में टीन की छत वाले घर मे रहते हैं जिसमें दो कमरें हैं। खबरों के खुलना के डिप्टी कमिश्नर द्वारा प्रधानमंत्री के इस आदेश पर तत्काल काम शुरू भी हो चुका है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद होगा महाफैसला: टेस्ट में कोहली और रूट में कौन है बेस्ट ?
इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वाले मेहदी ने दो टेस्ट मैचों में मेहंदी 19 विकेट हासिल किए। जिसमें तीन पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इसके अलावा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वो 28 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुँच गए हैं।