बीसीसीआई ने धोनी के साथ किया ये कैसा मजाक
4 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोहली के टेस्ट में कप्तान बनाए जाने के बाद क्रिकेट की गलियारों में ये खबर जोर पकड़ रही है कि आने वाले कुछ ही समय में कोहली को वनडे और टी- 20 फॉर्मेट का कप्तान
4 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोहली के टेस्ट में कप्तान बनाए जाने के बाद क्रिकेट की गलियारों में ये खबर जोर पकड़ रही है कि आने वाले कुछ ही समय में कोहली को वनडे और टी- 20 फॉर्मेट का कप्तान बना दिया जाएगा। क्योंकि रह – रह कर भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसी घटना घटती है जिससे कहीं- ना कहीं ऐसी खबरों को हवा मिल जाती है।
ऐसा ही एक वाक्या कुछ ही दिनों में घटित हुआ जब बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के दौरे का कार्यक्रम घोषित किया था। न्यूजीलैंड दौरे के कार्यक्रम के ऐलान के वक्त धोनी के साथ ऐसा कुछ हुआ जिससे धोनी दिल ही दिल में मायूस हुए होगें।
Trending
आपको बता दें कि इस बार बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के दौरे का ऐलान अपने ट्वीटर हैंडल बेवसाइट से से किया। ऐसे में बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के दौरे को लेकर अपने ट्वीटर पर भी इसकी जानकारी देने की पेशकस की। जहां एक तरफ कोहली ने दौरे को लेकर अपने फैन्स को जानकारी दी तो वहीं दिल्ली में होने वाली मैच को लेकर शिखर धवन ने जानकारी दी तो वहीं इंदौर में होने वाले में मैच को लेकर रहाणे ने ट्वीट किया।
लेकिन जिस बात को लेकर धोनी के दिल में ठेस पहुंची होगी वो है कि बीसीसीआई ने रांची वाले मैच को लेकर धोनी के बजाय अश्विन को ट्विट करने का मौका दिया गया। ऐसी घटना से इस बात पर मोहर लग जाती है कि धोनी की प्राथमिकता अब बीसीसीआई के साथ – साथ भारतीय क्रिकेट में कम होने लगी है।
हालांकि नए कोच अनिल कुंबले ने 3 जुलाई को रखे टीम मीटिंग में धोनी को बुलाकर इन सभी अटकलों पर रोक लगाने की कोशिश की है।
कोहली ने कानपुर में होने वाले मैच को लेकर किया ये ट्वीट
#TeamIndia will begin the home season at one of the oldest venues in the country - KANPUR vs. @BLACKCAPS #IndvNZ 1st Test starts Sept 22
— Virat Kohli (@imVkohli) June 28, 2016
अश्विन के इस ट्विट के बाद खबर ने जोर पकड़ी..
Support #TeamIndia as Cricket will reach Ranchi on Oct 26. We take on @BLACKCAPS in the 4th ODI at JSCA Stadium #IndvNZ
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) June 28, 2016