16 जुलाई, नई दिल्ली(CRICKETNMORE): विराट कोहली की कप्तानी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज गई भारतीय टीम अपने फ्री टाइम में जमकर मस्ती कर रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी कभी बीच पर बॉलीबॉल खेल रहे हैं और कभी समुद्र में मस्ती करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों में हुई लड़ाई।
लेकिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज एक खिलाड़ी द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट की गई एक फोटो का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है। एक खिलाड़ी द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में केएल राहुल हाथ मे बीयर पकड़ी हुई है औऱ उनके साथ स्टुअर्ट बिन्नी, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सप्रोर्ट स्टाफ का एक शख्स मौजूद है।
हालांकि बवाल होने के बाद खिलाड़ियों ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह तस्वीरें हटा दी हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली के प्यार में दीवानी अनुष्का शर्मा उठाएंगी ये कदम।