भारत बनाम इंग्लैंड ()
जनवरी 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में बसते हैं। उनकी खास अंदाज में की जाने वाली क्रिकेट कमेंट्री और मजेदार ट्विट्स का जूनुन अभी फैंस पर सवार ही था कि एक नए अवतार में फिर से आ गए हैं। VIDEO: पहले T20 में सुरेश रैना अपनी फील्डिंग से क्रिकेट जगत को किया हैरान..
गौरतलब है कि सहवाग अपने वेब शो ‘वीरू ज्ञान” के जरीए फैंस के बीच नए अवतार में पेश आ रहे हैं। इस सीरीज को वीरू अपने जुड़वां के साथ पेश कर रहे हैं जिसने हरियाणवी रैप अंदाज में भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज पर चर्चा की। इसमें सहवाग के जुड़वा का नाम 'स्वैग' रखा गया है।
आपको बता दे कि वीरू जहां अपने अंदाज में बात करते दिख रहे हैं वहीं स्वैग हर बात को हरियाणवी रैप अंदाज में बता रहा है।