वॉर्नर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ब्रैडमैन के 87 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
3 जनवरी, सिडनी(CRICKETNMORE)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट पर 365 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर और मैथ्यू
3 जनवरी, सिडनी(CRICKETNMORE)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट पर 365 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर और मैथ्यू रेंशाव ने कमाल करते हुए शतक जमाए। पहले दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड
एक तरफ जहां वॉर्नर 113 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रेंशाव 167 रन बनाकर नॉट आउट हैं। इसके अलावा तीसर टेस्ट मैच के पहले दिन वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 87 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर कमाल कर दिया। डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे पांचवें बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सत्र में शतक जमाने में कामयाबी पाई हो।
धोनी का फिर से मैदान पर दिखा जलवा, क्रिकेट फैन्स को मिला वनडे सीरीज से पहले बड़ी खुशखबरी
इसके साथ – साथ डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में इस शानदार रिकॉर्ड को बनानें वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वॉर्नर से पहले ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज विक्टर ट्रंपर ने साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसा किया था तो साथ ही चार्ल्स मैकार्टनी ने भी साल 1926 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कमाल करने में सफल रहे थे।
VIDEO: इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी के साथ मैदान पर दिख सकते हैं युवराज सिंह
इसके अलावा दुनिया के नंबर वन महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने भी इस अनोखे कामयाबी को हासिल करने में सफलता पाई है। डॉन ब्रैडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ ही ऐसा शानदार कारनामा कर दिखाया था।
सचिन तेंदुलकर नहीं, विराट कोहली इस दिग्गज के खेल को देखकर प्रेरित होते हैं
इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान के माजिद खान ने साल 1976 में ऐसा कर पाने में सफलता पाई थी।