टीम इंड़िया ()
7 जुलाई, (CRICKETNMORE) : एम एस धोनी यह वो शक्स है, जब ये बल्लेबाज मैदान में लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरता है तो फैंस के दिलों में जीत की लहर दौड़ने लगती हैं । बॉलर इस नाम से थर-थर कांपते हैं । और जब-जब एम एस धोनी लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरे हैं तब-तब भारत विजयी हुआ हैं।

आज 7 जुलाई को धोनी का जन्मदिन हैं और इसी के साथ आज वह 36 साल के हो गए हैं, वैसे तो धोनी का जन्मदिन दुनिया भर में लाखों करोड़ों फैंस के जरिए मनाया जा रहा हैं। लेकिन इस अनोखे कप्तान के लिए टीम के खिलाडियों के कुछ नया ही करने की ठान ली हैं, और उन्होनें धोनी को नये अंदाज में विश किया है।
