नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं जो अपने हूनर से वर्ल्ड क्रिकेट में नई मूकाम कायम की है। ऐसे ही एक तेज गेंदबाज हैं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा। 28 अगस्त 1983 गॉले में जन्में लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में अबतक कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। आईए हम बात करते हैं लसिथ मलिंगा के 8 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जो असाधारण है। इंग्लैंड में भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
# पांच विकेट लेने में माहिर: 191 वनडे क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने 7 दफा पांच विकेट चटकाए हैं। ऐसा करने वाले मलिंग दुनिया के पांचवे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 7 या उससे ज्यादा पांच विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान के वकार यूनुस ने 262 वनडे में 13 बार पांच विकेट एक पारी में चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 10 बार ऐसा कारनामा करने का रिकॉर्ड्स दर्ज है। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
# वनडे क्रिकेट में 3 दफा हेट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड्स: लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट में 3 बार हेट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने पहली दफा वनडे क्रिकेट में हेट्रिक साल 2007 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिया था। इसके अलावा दूसरी दफा मलिंगा ने केन्या के खिलाफ वर्ल्ड कप 2011 में किया था और साथ ही तीसरी बार मलिंगा ने साल 2012 में कोलंबों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफर वनडे क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया था। मलिंग ने ऐसा करते ही सक्लैन मुश्ताक, वसीम अकरम और चमिंडा वास के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इन तीनों गेंदबाजों ने वनडे क्रिकेट में 2 दफा हेट्रिक विकेट चटकाए थे। मलिंगा के लिए सबसे बड़ी बात ये थी कि तीन हेट्रिक में से 2 हेट्रिक मलिंगा ने वर्ल्ड कप में लिए थे। BREAKING: अब भारत-पाकिस्तान सीरीज हो सकती है अमेरिकी में