Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बल्लेबाज हैम्पशायर का निधन

लंदन, 1 मार्च । इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और काउंटी टीम यार्कशायर के पूर्व कप्तान जॉन हैम्पशायर का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को 76 साल की उम्र में निधन हो गया। जॉन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अंपायर भी रहे। जॉन ने

Advertisement
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हैम्पशायर का निधन
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हैम्पशायर का निधन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2017 • 07:12 PM

लंदन, 1 मार्च । इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और काउंटी टीम यार्कशायर के पूर्व कप्तान जॉन हैम्पशायर का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को 76 साल की उम्र में निधन हो गया। जॉन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अंपायर भी रहे। जॉन ने 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया था और पदार्पण मैच में ही शतक लगाया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आठ टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं। BREAKING: रोहित शर्मा की क्रिकेट के मैदान पर होगी वापसी, खुद हिट मैन ने किया ऐलान

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने यार्कशायर के चेयरमैन स्टीव डेनिसन के हवाले से लिखा है, "जॉन ने यार्कशायर काउंटी क्रिकेट के लिए जो अच्छा हो सकता था वह सब किया। वह यार्कशायर के प्रतिभाशाली, बहादुर और साफ दिल वाले कप्तान थे।" उन्होंने अपने 23 साल के करियर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 34.55 की औसत से 28,059 रन बनाए, जिसमें 45 शतक शामिल हैं। उन्होंने यार्कशायर के लिए 1961 में पदार्पण किया था। झटका: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुआ यह बड़ा दिग्गज

1984 में खेल को अलविदा कहने के बाद वह प्रथम श्रेणी अंपायर बने। उन्होंने टेस्ट मैच में पहली बार 1989 में एशेज श्रृंखला के दौरान ओल्ड ट्राफोर्ड में अंपायरिंग की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने जॉन हैम्पशायर और जॉन होल्डर को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तटस्थ अंपायर के तौर पर बुलाया था। उन्होंने 2002 तक 21 मैचों में अंपायरिंग की। मार्च 2016 में वह यार्कशायर के अध्यक्ष भी चुने गए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2017 • 07:12 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement