फरवरी 23, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल 2017 के नीलामी में सोमवार को फ्रेंचाइजी ओनर्स ने जमकर बोली लगाई। बेंगलुरू में हुए इस निलामी में जहां कुछ खिलाड़ी बिकने से महरूम रह गए वहीं मध्यप्रदेश के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह को लेकर मीडिया में छपी गलत खबर ने उन्हें आईपीएल नीलामी से वंचित रखा। कोहली के नाम पर पाकिस्तान के बल्लेबाज ने मीडिया के सामने दिया उटपटा बयान
गौरतलब है कि एक युवक ने मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कार चढ़ा दी थी। इसके बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना को लेकर मीडिया में खबरें आई कि गाड़ी का चालक कोई और नहीं बल्कि मुंबई का लेफ्ट आर्म स्पिनर हरमीत सिंह है। लेकिन कई सोशल साइट्स पर हरमीत सिंह की जगह मध्यप्रदेश के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह का नाम लिखा गया।
25 वर्षीय हरप्रीत ने एक अखबार से बात करते हुए बताया कि मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूं। मेरा नाम खराब हुआ है। कोई ऐसी गलती कैसे कर सकता है। मुझे आईपीएल नीलामी में किसी टीम के साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद थी। मगर जब मेरा नाम आया तब फ्रेंचाइजी ओनर्स ने सोचा होगा कि ऐसे खिलाड़ी को क्यों खरीदना जो पुलिस हिरासत में है।