हॉबर्ट हरिकेन्स ने हराया सिडनी सिक्सर्स को, इस बल्लेबाज ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। डी’अर्क शॉर्ट (61) और टिम पेन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग के चौथे टेस्ट मैच में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी सिक्सर्स को 60 रन से हरा दिया।
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। डी’अर्क शॉर्ट (61) और टिम पेन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग के चौथे टेस्ट मैच में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी सिक्सर्स को 60 रन से हरा दिया। शॉर्ट को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ।
खुलासा: इस कारण आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट इलेवन टीम से किया दरकिनार
Trending
होबार्ट के लिए कप्तान टीम पैन और डी’अर्क शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा कुमार संगाकारा 16, जॉर्ज बैली 14, ऑल राउंडर डेनियल क्रिस्टियन 20, डी. माइकल 0 रन बनाए। हामिश किंग्स्टन 12 और कैमरोन बोय्स 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। जिसकी बदौलत होबार्ट ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सिडनी के लिए सीन एबोट ने 2 विकेट लेकर सबसे सफल रहे। उनके अलावा जोहन बोथा, स्टीव ओ कैफे और डग बोल्लिंजर को एक एक विकेट हासिल की।
BREAKING: वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी
जीत के लिए विशाल लक्ष्य का पीछा करन उतरी सिडनी की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और जेसन रॉय (40) और जॉर्डन सिल्क (7) मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 29 रन ही जोड़ पाए। कप्तान मोइसेस हैनरीक्स 0, ब्रेड हेडिन 10, जोहन बोथा 14, स्टीव ओकिफ 13, सीन एबोट 0, बेन 3, मन्नी 3, बोल्लिंजर 1 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोहली को बनाया अपनी बेस्ट इलेवन टीम का कप्तान
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सैम बिलिंग (42) ने बनाए। इसके कारण सिडनी सिक्सर्स की टीम 140 रन पर ही सिमट गई। होबार्ट के लिए तेज गेंदबाज़ शॉन टैट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किया जबकि क्लीवे रोस और किंग्स्टन के खाते में दो-दो विकेट आई।
टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर