Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार

24 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): स्पिनर इमाद वसीम की शानदार पांच विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने

Advertisement
वेस्टइंडीज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार
वेस्टइंडीज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 24, 2016 • 11:48 AM

24 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): स्पिनर इमाद वसीम की शानदार पांच विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और आखरी जोड़ी मैदान पर थी। 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए इमाद वसीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 24, 2016 • 11:48 AM

#OnthisDay: जब भारत बना था वर्ल्ड टी-20 का चेैंपियन, पाकिस्तान को दी थी पटखनी

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सरफराज के फैसले को सही साबित करते हुए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को 19.5 ओवर में 115 रन समेट दिया। कैरेबियाई टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।  छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 34 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बाबर आज़म 55* और खालिद लतीफ़ 34* नाबाद रहे।

Trending

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री और सांसद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बेटे ने नशे में ठोकी कार, गए जेल

वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही और उसके 8 बल्लेबाज 48 रन तक पहुंचते-पहुंचते पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (55) ने पुछल्ले बल्लेबाज जेरोम टेलर (21) के साथ 9वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की और टीम को 100 रन के पार लगाया। टी-20 इंटरेशनल क्रिकेट में 9वें विकेट के लिए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी है।
पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने 5, सोहैल तनवीर ने 2 और मोहम्मद नवाज़ और हसन अली ने एक-एक विकेट लिया।

PHOTOS: भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी चांद सी खूबसूरत बेटी, देखिए यह खास फोटो

पाकिस्तान के शुरूआत शानदार रही और शर्जील खान ने 18 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। बद्री ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बाबर आज़म और खालिद लतीफ़ ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए टीम को 14.2 ओवर में जीत दिलाई। 

Advertisement

TAGS
Advertisement