मोहाली वनडे में भारत के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य, इस न्यूजीलैंड बल्ल ()
मोहाली, 23 अक्टूबर | पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड ने भारत ने सामने जीत के लिए 286 रनों की चुनौती रखी है। हालांकि टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम दो गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई। टॉम लाथम (61) और जिम्मी नीशम (57) की अहम पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 49.4 ओवरों में सारे विकेट गंवाकर 285 रन बनाए।