Advertisement

विराट कोहली का आया बयान, बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से डरा इंडियन खेमा

हैदराबाद, 8 फरवरी | टेस्ट क्रिकेट में एक साल से अपराजित चल रही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेश को कमतर आंकने की गलती नहीं करेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच इकलौता

Advertisement
विराट कोहली, बांग्लादेश
विराट कोहली, बांग्लादेश ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2017 • 07:35 PM

हैदराबाद, 8 फरवरी | टेस्ट क्रिकेट में एक साल से अपराजित चल रही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेश को कमतर आंकने की गलती नहीं करेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच इकलौता टेस्ट मैच गुरुवार से राजीव गांधी स्टेडियम में शुरू होगा। बांग्लादेश साल 2000 में टेस्ट दर्जा पाने के बाद पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलेगी। कोहली ने अजिंक्य रहाणे को अंतिम एकादश में शामिल करने का संकेत देते हुए कहा कि करुण नायर का तिहरा शतक रहाणे के बीते दो वर्षो की मेहनत पर पानी नहीं फेर सकता। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2017 • 07:35 PM

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से करूण नायर बाहर औऱ साथ इस दिग्गज की भी हुई छुट्टी

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में नायर ने तिहरा शतक लगा कर टीम में अपनी दावेदारी मजबूत की है। उन्हें उस मैच में चोटिल अंजिक्य रहाणे की जगह शामिल किया गया था। मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "मेरा मानना है कि एक मैच में किया गया अच्छा प्रदर्शन किसी खिलाड़ी के दो साल की मेहनत पर पानी नहीं फेर सकता। हमें समझना होगा कि रहाणे ने पिछले दो साल तक टीम के लिए कितना कुछ किया है। इस प्रारूप में उनका औसत 50 के लगभग है और इस प्रारूप में टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाजी भी हैं। नायर ने उनकी कमी को भलीभांती पूरा किया था। उन्होंने जो पारी खेली वह बेशक शानदार थी। लेकिन हम एक टेस्ट मैच के लिए रहाणे के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते।"

Trending

राहुल द्रविड़ की टीम को नहीं मिल पा रहा है डिनर, हो रहा है ऐसा बुरा बर्ताव

उन्होंने कहा, "यह बराबरी का मुकाबला है, आप बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते। हम उनके खिलाफ उसी तरह खेलेंगे जिस तरह हम दूसरी टीमों के खिलाफ खेलते हैं। बांग्लादेश में भी अच्छे खिलाड़ी हैं।" चोटिल अमित मिश्रा की जगह शामिल किए गए कुलदीप यादव पर कोहली ने साफ कर दिया है कि कुलदीप टीम की रणनीति का हिस्सा हैं लेकिन पदार्पण के लिए उन्हें इंतजार करना होगा।

उन्होंने कहा, "कुलदीप ने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी कारण उनका चुना जाना हैरानी की बात नहीं है। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। भविष्य में चीजें कैसे बदलेंगी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। दुर्भाग्यवश अमित चोटिल हो गए और कुलदीप को टीम में जगह मिली। वह दो-तीन अन्य स्पिन गेंदबाजों के साथ हमारी भविष्य की रणनीति का हिस्सा जरूर हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी गेंदबाजी में और सुधार करेंगे और भविष्य में टीम के लिए अहम योगदान देंगे।"

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज: रिकॉर्ड के आईने में भारत का पलड़ा भारी

Advertisement

TAGS
Advertisement