बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से करूण नायर बाहर औऱ साथ इस दिग्गज की भी हुई छुट्ट ()
हैदराबाद, 8 फरवरी । आईसीसी का 'फ्यूचर टूर प्रोग्राम' अस्तित्व में आने के करीब 15 वर्ष बाद भारत पहली बार बांग्लादेश के साथ घरेलू धरती पर कोई अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय मैच खेलने जा रहा है। गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश टेस्ट नंबर-1 भारत से भिड़ेगा।
राहुल द्रविड़ की टीम को नहीं मिल पा रहा है डिनर, हो रहा है ऐसा बुरा बर्ताव
बीते एक साल से अविजित चल रही भारतीय टेस्ट टीम इस मैच में अपने मौजूदा फॉर्म को कायम रखते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दबदबे को और मजबूत करना चाहेगी।












