कटक, 19 जनवरी (CRICKETNMORE): भारतीय टीम तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आज इंग्लैंड के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी को उसकी कोशिश श्रृंखला अपने नाम करने की होगी। यह मैच बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है। बला की खूबसूरत है केएल राहुल की गर्लफ्रेंड एलिक्सिर, अदाओं के कायल हो जाएंगे आप
एकदिवसीय टीम के नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली ने केदार जाधव के साथ मिलकर पहले एकदिवसीय मैच में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। कोहली ने पूर्ण रूप से भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद पुणे में पहला मैच खेला था, जहां उन्होंने 122 रनों की पारी खेली और जाधव (120) के साथ पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदरी निभाई।
यह साझेदारी उस समय आई जब भारत, इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 63 रनों पर ही चार विकेट गंवा बैठी थी।