आईपीएल 2017 इमेज ()
नई दिल्ली, 14 फरवरी (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए सात खिलाड़ियों की आधार कीमत दो करोड़ रुपये तय की गई है। इन सात खिलाड़ियों में भारत के इशांत शर्मा और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। वेस्टइंडीज दौरे से पहले इंग्लैंड टीम की मुश्किलें तेज, यह ऑलराउंडर खिलाड़ी बाहर
आईपीएल की वेबसाइट के मुताबिक, इशांत और स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, क्रिस वोक्स, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन, पैट कमिंस और श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी ऊंची कीमत वाली इस सूची में शामिल हैं।
नीलामी में कुल 76 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी, जिसमें 28 विदेशी खिलाड़ी होंगे।