आईपीएल 2017 का एंथम लांच, देखकर इमोशनल हो जाएगें आप ()
1 फरवरी, नई दिल्ल (CRICKETNMORE)। आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत 5 अप्रैल से होने वाली है। क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर झुमने का मौका मिलने वाला है। आपको बता दें कि 10 साल के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ये आईपीएल का आखिरी साल है। ऐसे में बीसीसीआई इस आईपीएल को और भी रोमांचकता के साथ – साथ यादगार बनाना चाहते है।
BREAKING: डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली का किया इस तरह से अपमान, क्रिकेट जगत चौंका
आईपीएल 10 की शुरूआत होने में अभी 1 माह का समय है उससे पहले आईपीएल सीजन 10 के लिए एंक लाजबाव एंथम बनाया गया है। इस एंथम को मशहूर संगीतकार सलीम सुलेमान ने बनाया है और इसमें सिंगर बेनी दयाल ने आवाज दी है। मुंबई मे ंहुए रंगारंग कार्यक्रम में एंथम को लांच किया गया