BREAKING: वर्ल्ड कप 1983 पर बनेगी फिल्म, महान कपिल देव का किरदार निभाएगा यह बड़ा अभिनेता
8 सितंबर (CRICKETNMORE)। इन दिनों खिलाड़ियों के लाइफ में बायोपिक बन रही है। एक तरफ जहां कुछ दिन पहले अजहर पर फिल्म आई थी तो आने वाले वक्त में धोनी की फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी तो वहीं
8 सितंबर (CRICKETNMORE)। इन दिनों खिलाड़ियों के लाइफ में बायोपिक बन रही है। एक तरफ जहां कुछ दिन पहले अजहर पर फिल्म आई थी तो आने वाले वक्त में धोनी की फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी तो वहीं सचिन द फिल्म भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए तैयार हो रही है। OMG: अनुष्का शर्मा के लिए कोहली ने लिया ये बड़ा फैसला, बनाएगें अनुष्का के लिए फिल्म
अब एक और खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप 1983 पर एक फिल्म का निर्माण हो सकता है। मीडिया में आई खबर के अनुसार भारत के वर्ल्ड कप विजय गाथा का निर्माण कबीर खान करेंगे जिन्होंने बजरंगी भाई जान बनाई है। टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
Trending
खबर की माने तो वर्ल्ड कप 1983 के विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव से इस सिलसिले में कबीर खान की टीम फैंटम के लोगे ने मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि बड़े पर्दे पर इस फिल्म को डायरेक्ट कबीर खान कर सकते हैं और फिल्म में कपिल देव की भूमिका सलमान खान निभा सकते हैं। झटका: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच टला, क्रिकेट प्रेमी नाराज
इस विजय गाथा में सुनिल गवास्कर, मदन लाल, मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, कृष्णमाचारी श्रीकांत, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा, और बलविंदर संधू जैसे सितारो का भी किरदार होगा। फिल्म के बारे में बात करते के लिए फिल्म मेकर सुनिल गावस्कर से मिलने वाले हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
इस फिल्म को निर्माण को लेकर फैसला इस साल तक हो जाएगा।