Advertisement

राहुल बने टीम इंडिया की नई दीवार, औऱ बढ़त पहुंची 50 के पार

1 अगस्त,जमैका (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक लोकेश राहुल (नाबाद 150) के शतक और कप्तान विराट कोहली (21 रन) की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 01, 2016 • 02:17 AM
राहुल बने टीम इंडिया की नई दीवार, औऱ बढ़त पहुंची 50 के पार
राहुल बने टीम इंडिया की नई दीवार, औऱ बढ़त पहुंची 50 के पार ()
Advertisement

1 अगस्त,जमैका (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक लोकेश राहुल (नाबाद 150) के शतक और कप्तान विराट कोहली (21 रन) की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। जिसके बाद भारत की कुल बढ़त 63 रन की हो गई। दूसरे सत्र में भारत को एकमात्र झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। जिन्हें 46 रन के कुल स्कोर पर रोस्टन चेज ने रनआउट कर पवेलियन भेजा। जरूर देखें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग

 वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेटने के बाद भारत ने पहले दिन स्टम्प्स तक एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 75 और पुजारा 18 रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने शिखर धवन (27) के रूप में एक विकेट गंवाया था। जरूर पढ़ें: अपने पहले प्यार से मिलने पहुंचे कप्तान एमएस धोनी औऱ मच गया बवाल

Trending


दूसरे दिन राहुल और पुजारा संयम के साथ खेलते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए विकेट पर टिके रहे। राहुल ने अपना तीसरा शतक 182 गेंदों पर पूरा किया। वह कैरेबिायई टीम के खिलाफ उसके घर में पहली बार खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

इससे पहले, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेट दी थी। ये भी पढ़ें: 104 साल पहले जब क्रिकेट में हुआ था यह अद्भूत चमत्कार

टॉस जीतकर पहले बल्लेाबजी कर रही मेजबान टीम ने 52.3 ओवरों का सामना किया। उसकी ओर से जेम्स ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। इसके अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 37 तथा अपना पहला टेस्ट खेल रहे मिग्वेल कुमिंस ने नााद 24 रन बनाए।

चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है। उसे पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से हार मिली थी। यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है। उस मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS