न्यूजीलैंड टीम ने चली शब्दों की रणनीति, सीरीज शुरू होने से पहले दिया ये बड़ा बयान
नई दिल्ली, 13 सितम्बर (CRICKETNMORE)। भारत में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को मेजबान कप्तान विराट कोहली की खेल के तीनों प्रारूपों में हावी होने की क्षमता को विशेष
नई दिल्ली, 13 सितम्बर (CRICKETNMORE)। भारत में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को मेजबान कप्तान विराट कोहली की खेल के तीनों प्रारूपों में हावी होने की क्षमता को विशेष गुण बताया है।
कीवी टीम को शुक्रवार से मुंबई के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, बोल्डनेस देखकर उड़ जाएंगे आपके होश।
Trending
मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में विलियमसन ने कहा कि कोहली वह खिलाड़ी हैं जिन्हें आने वाली श्रृंखला में उनकी टीम गंभीरता से लेगी।
विलियमसन ने कहा, "विराट एक महान खिलाड़ी हैं। उनकी खेल के तीनों प्रारूपों में हावी होने की क्षमता काफी विशेष है, जिसकी मैं बेहद प्रशंसा करता हूं। मैं उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं।"
उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं जिन पर हमें ध्यान देना होगा, विराट उनमें से एक हैं। उनके आगे हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।"
विलियमसन को कोहली के अलावा आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और इंग्लैंड के जोए रूट के साथ एक ही पंक्ति में खड़ा किया जाता है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इन चार खिलाड़ियों को इस समय के बेहतरीन बल्लेबाज माना है और इनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा की बात कही है।
विलियमसन ने हालांकि कहा कि हर खिलाड़ी की अपनी एक शैली है जो सभी को एक-दूसरे से अलग करती है। जरूर देखें: साक्षी धोनी की पर्सनल Photos हुई इंटरनेट पर वायरल।
उन्होंने कहा, "स्मिथ, रूट दोनों महान खिलाड़ी हैं। मेरा मानना है कि हर अलग खिलाड़ी की अलग ताकत होती है। वह अपने खेल की रणनीति के साथ खेलना चाहते हैं। उनकी अपनी ताकत होती है और मेरा मानना है कि यह खेल की सुंदरता है।"
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले विलियमसन ने माना की भारत में खेलना सबसे मुश्किल चुनौतियों में से एक है।
उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि यह चुनौती है। भारत के खिलाफ उनके घर में खेलना काफी कड़ी चुनौती है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। न्यूजीलैंड इसके लेकर काफी उत्साहित है। खासकर जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद जहां परिस्थतियां काफी अलग हैं।"
उन्होंने कहा, "हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि उनका अनुभव काम आएगा।"
कीवी टीम के कप्तान ने कहा, "प्रारूप अलग है और टीम का ध्यान इस समय टेस्ट क्रिकेट पर है। लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि उन हालात में खेलने से हमें यहां कुछ फायदा जरूर होगा।"
उन्होंने कहा, "भारत आने से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में स्पिन ने काफी अहम योगदान दिया और वहां बल्लेबाजी करना भी मुश्किल था। दोनों टीमों की तरफ से स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे। हमारे पास तीन अच्छे स्पिनर हैं और यह अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी।"
इस श्रृंखला में स्पिनरों का प्रभुत्व होने की उम्मीद है। कीवी टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि टीम इस श्रृंखला में उपमहाद्वीप में अपने अनुभव पर निर्भर करेगी।
कोच ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका से पहले हमने जिम्बाब्वे के बुलवायो में काफी समय गुजारा। उनके खिलाफ श्रृंखला में स्पिनरों को दबदबा रहा और हमें भारत में जिस तरह की उम्मीद है उसी तरह की समान परिस्थतियां और तेजी वहां थी।"
माइक ने कहा, "हमारे लिए घर में उन परिस्थतियों को दोहराना मुश्किल है। इसलिए टेस्ट श्रृंखला से पहले का पहला सप्ताह वापसी करने और व्यक्तिगत रूप से रणनीति तैयार करने के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। हालांकि टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने यहां पहले भी खेला है और उपमहाद्वीप में सफलता हासिल की है। हम निश्चित ही उस अनुभव के साथ मैदान पर उतरेंगे।"
भारत के खिलाफ बड़ी श्रृंखला में उतरने से पहले न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी चिंता उसके मुख्य बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल का फॉर्म में न होना है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7,8 और शन्यू का स्कोर किया था।
हालांकि विलियमसन इसे प्रभावित नहीं है और उन्होंने गुपटिल को विश्व स्तर का बल्लेबाज बताया है।
विलियमसन ने कहा, "मार्टिन काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वह विश्व स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में इस बात को साबित किया है। हम निश्चित ही टेस्ट में उनका साथ देंगे।"