4 साल का बच्चा बना क्रिकेटर, अगला विराट कोहली बननें की चाहत
22 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जिस उम्र में कोई बच्चा ठीक से बल्ला पकड़ना भी नही सिख पाता और खिलौनों से खेलता है उस उम्र में दिल्ली का एक 4 साल का बच्चा क्रिकेटर के रूप में नाम कमा रहा
22 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जिस उम्र में कोई बच्चा ठीक से बल्ला पकड़ना भी नही सिख पाता और खिलौनों से खेलता है उस उम्र में दिल्ली का एक 4 साल का बच्चा क्रिकेटर के रूप में नाम कमा रहा है। आपको ये बात जानकर यकीन नही होगा लेकिन ये बिल्कुल सच है। वंडर बॉय के नाम से मशहूर 4 साल का शायन जमाल अपनी टीम की अंडर-12 टीमें में चुना गया है। जमाल सिर्फ 3 सा के थे जब उन्होंने पहली बार क्रिकेट खेला और एक साल के अंदर ही उन्हें स्कूल की टीम में भी चुन लिया गया। कोहली ने रचा विराट इतिहास, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस नन्ही जीन कितना टैलेंट छुपा हुआ है। जमाल लाजवाब तरीके से कवर ड्राइव खेलते हैं और उनका फॉरवर्ड डिफेंस भी बहुत मजबूत है। दिल्ली के संगम विहार स्थित हमदर्द पब्लिक स्कूल के केजी क्लास में पढ़ने वाला ये नन्हा सितारा विराट कोहली के बहुत बड़े फैन है। जमाल ने कहा " मैं विराट कोहली की तरह एक दिन भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं। विराट बहुच अच्छे बल्लेबाज हैं और मुझे बहुत पसंद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्व स्पिन गेंदबाज बना इस टीम का कोच
Trending
शायन को क्रिकेट के गुण अपने पिता अरशद जमाल से मिले हैं जो एक क्लब क्रिकेटर रह चुके हैं और मौजूदा समय में एक बिजनेसमैन हैं। अरशद ने कहा, "शायन का क्रिकेट का ज्ञान बहुत अच्छा है औऱ उसमें क्रिकेट खेलने की भूख है। अगर मैं उसे 1-2 दिन का ब्रेक दे देता हूं तो वो पूछने लगता है कि हम नेट्स में प्रैक्टिस करने क्यों नहीं जा रहे। उसका खेल स्वाभाविक है, मैं तो बस उसे एक क्रिकेटर के रूप मे ढालने की कोशिश कर रहा हूँ।
Photo Twitter